User Guide

LENS

'जैन रेफरन्स लायब्रेरी' में रेफरन्स खोजने के लिए विभिन्न प्रकार के Lens (सर्च एन्जिन) का प्रयोग किया जा सकता है।

सबसे पहला Lens (exact search) हमेशा Apply होता है। बाकी के सभी Lens Similar Search के लिए प्रयुक्त होते हैं। प्रत्येक User अपनी आवश्यकता के अनुसार इन में से किसी भी Lens को on या off रख सकता है।

Lens फेसिलिटी का उपयोग करने के लिये Login करना आवश्यक है। Login करने के बाद 'search setting' में 'Lens' मेनु में जाकर आवश्यक Lens को√ Tick करें और Apply बटन पर क्लिक करें।

क्रमशः सभी Lens का परिचय इस प्रकार है 

1. Exact Search

यह Lens हिन्दी या अंग्रेजी मे जैसा शब्द User ने type किया है Exact वैसा ही शब्द खोजता है।

2. हस्व - दीर्घ Similar search

यह Lens ह्रस्व तथा दीर्घ स्वरों को एक दूसरे के समान मानकर खोज करता है।

इ<-> ई

अ <-> आ

उ<->ऊ 

क <->का

कु<-> कू

ओ <-> औ

को <-> कौ

कि<->की

ए <-> ऐ

के <> क

3. अनुस्वार - अनुनासिक Similar search

यह Lens अनुस्वार, चंद्रबिंदि तथा पांच अनुनासिक वर्ण (जब वे हलन्त हो) को

एकसमान मानकर खोज करता है।

ं <>ँ <> ङ् <> ञ् <-> ण्  <-> न् <-> म्

4. स - श - ष Similar search

यह Lens स,श,ष इन तीन वर्षों को समान मानकर खोज करता है।

स<-> श<-> ष

सा <-> शा <-> षा

5. Vowel Similar Search

यह Lens हस्व दीर्घ स्वरों के लिए प्रयुक्त किये जाते अंग्रेजी वर्णों को समान मानकर खोज करता है।

A <-> AA

1<-> EE

U <-> 00

E <-> AI

O <-> AU

6. S - SH Similar Search

यह Lens 'स' के लिये प्रयुक्त होते अंग्रेजी वर्ण 'S' और 'श, ष' के लिये प्रयुक्त होते अंग्रेजी वर्ण 'SH' को समान मान कर खोज करता है।

S <-> SH

7. M - N Similar Search

यह Lens अनुस्वार तथा अनुनासिक वर्णों के लिए प्रयुक्त होने वाले अंग्रेजी वर्ण M तथा N को (यदि उन दोनों के पश्चात् A,E,I,O,U ये पांच वर्ण नहीं है तो ही) समान मानकर खोज करता है।

8. Single Double Similar Search

यह Lens अंग्रेजी वर्णमाला के A,E,L,O,U इन पांच से अन्य सभी वर्णों के लिए एक बार या दो बार किए गए प्रयोग को समान मानकर खोज करता है।

B <-> BB

T <-> TT

C <-> CC

H <-> HH

LENS

Different types of Lenses (Search Engines) may be used to search reference in ‘Jain Reference Library - JRL’.

The first Lens - Exact Search will be default. Rest of all Lenses are used for Similar Searches. User may keep any of these Lenses  ‘ON’ or ‘OFF’ depending upon his/her need.

To use Lens facility the user needs to LOGIN first. After login the user should click ‘Search Setting’ and tick (✔️) required Lens in ‘Lens Menu’ and press the ‘Apply’ button.

A brief  introduction to all Lenses is given hereunder:

  1. Exact Search: This Lens searches Exact word as typed by user in Hindi or English 

2. Short and Long Similar Search (ह्रस्व - दीर्घ): This Lens searches short and long words considering them similar as illustrated hereunder:

       अ <-> आ          क <-> का

       इ <-> ई            कि <-> की

       उ <-> ऊ            कु <-> कू

       ए <-> ऐ             के <-> कै

       ओ <-> ओ         को <-> कौ

3. Nasal Similar Search (अनुस्वार - अनुनासिक) : This Lens searches the following considering them Similar:

       अनुस्वार, चन्द्रबिन्दु and five types of nasal  characters अनुनासिक वर्ण (when they are typed as हलन्त).

       ं <-> ँ  <-> ङ् <-> ञ् <-> ण्  <-> न्  <-> म्

4. Similar Search ( स - श - ष) : This Lens searches these three letters स - श - ष as similar:

        स <-> श  <-> ष

        सा <-> शा <-> षा and so on…

5. Vowel Similar Search: This Lens considers English letters used to denote short and long vowels (ह्रस्व – दीर्घ) as similar while searching the content:

        A  <-> AA 

        I  <-> EE 

        U  <-> OO 

        E  <-> AI 

        O  <-> AU

6. S - SH  Similar Search: This Lens considers English letter S used for स and English letters SH used for श and ष similar while searching content:

        S  <-> SH

7.M - N  Similar Search: This Lens considers English letters M and N used for nasal characters (अनुस्वार and अनुनासिक वर्ण) (if vowels A, E, I, O, U are not typed after these M and N letters) as similar and search the content accordingly.

8.Single - Double Similar Search: This Lens considers all consonants (all letters except vowels A, E, I, O, U) either singly or doubly as similar.

        B  <-> BB

        C  <-> CC

        T  <-> TT

        H  <-> HH

FOCUS

'जैन रेफ़रन्स लाइब्रेरी' में विभिन्न प्रकार की पुस्तकों को लिन्क किया गया है।आप अपनी शोध-प्रक्रिया को स्वर के कार्य में उपयोगी पुस्तकों पर केन्द्रित करने के लिए Focus फसेलिटी का प्रयोग कर सकते हैं।

सामान्य रूप से सभी पुस्तको के आगे √ Tick रहता है। अतः आप की प्रत्येक खोज का परिणाम इन सभी पुस्तकों में से प्राप्त होता है। यदि इनमें से कोई पुस्तक (अथवा किसी केटेगरी की सभी पुस्तकें) आपके लिये उपयोगी न हो तो उनके आगे से √ Tick को निकाल दें। अब आपको उन पुस्तकों में से कोइ भी रेफ़रन्स प्राप्त नहीं होगा।

Focus फेसिलिटी Keyword और Year इन दो विभागों में Apply होती है। Shlok no. और Index इन दो विभागो में Focus फैसिलिटी की कोई उपयोगिता नहीं है।

Focus फेसिलिटी का उपयोग करने के लिए Login करना आवश्यक है। Login करने के बाद 'Search Setting' में 'Focus' मेनु में जाइए। अब आपको पुस्तकों की केटेगरी के नाम तथा उस केटेगरी में कितनी पुस्तकें लिन्क की गई है उसकी संख्या दिखेगी। आप चाहें तो प्रत्येक केटेगरी की पुस्तकों को एकसाथ Tick या Untick कर सकते हैं। अथवा केटेगरी को ओपन करके एक एक पुस्तकों को Tick या Untick कर सकते हैं। यहाँ प्रत्येक पुस्तक का मुखपृष्ठ, नाम, लेखक, प्रकाशक आदि के साथ इस पुस्तक में कितने Keyword तथा Year लिन्क किये गए हैं- वह भी देखा जा सकताr है।

FOCUS

Different types of books are linked in ‘Jain Reference Library - JRL’. You can use FOCUS facility to concentrate on your required books for your search process. All books that are uploaded have a check box to tick mark (✔️) against them and your result will be displayed searching all these books. By default all books are marked with (✔️). If any book or category is not relevant to your search you can remove the (✔️) against those books or categories. Then results from those books will not be displayed.

FOCUS facility is applicable in two categories i.e. Keyword and Year. The FOCUS facility is of no use while searching Ślokaa Nos. and Index.

Login is essential to use FOCUS facility. Please go to FOCUS menu in ‘SEARCH Setting’ after you login. The names of the category of books and number of books linked in each category shall be displayed along with checkbox against them. You may (✔️) tick or untick the entire category of books or you may open any category and (✔️) tick or untick books individually one by one. You may view the Title Page, Name of the book, Author, Publisher etc. along with the number of how many keywords and years are linked in that book.

FILTER

'जैन रेफरन्स लायब्रेरी' में शोध के परिणाम स्वरूप प्राप्त हुए अनेक संदर्भों में से आपके लिए ज्यादा उपयुक्त हो ऐसे संदर्भों को छांटने के लिए आप Filter सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।

तो जब आप Keyword विभाग में कोई शब्द अथवा Year विभाग में कोई वर्ष के संदर्भ खोजते हैं तब आपको अनेक संदर्भ प्राप्त होते हैं। ये संदर्भ आपके द्वारा जिन पुस्तकों पर Focus सेट किया गया है उनमें से प्राप्त कराए गए हैं। यदि आपने निश्चित पुस्तकों पर Focus सेट नहीं किया है तो आपको प्रोग्राम में लिन्क की गई सभी पुस्तकों के आधार पर संदर्भ प्राप्त होंगे।

आपको प्राप्त हुए संदर्भ आपकी आवश्यकता से ज्यादा हो तब Filter सुविधा का प्रयोग करके आप महत्त्वपूर्ण संदर्भों तक पहुंच सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए Filter बटन पर क्लिक करें। अब आपको उन पुस्तकों की जानकारी दिखेगी जिनमें आपके द्वारा खोजा संदर्भ है। तथा प्रत्येक पुस्तक में से कितने संदर्भ उपलब्ध हैं उसकी संख्या भी दिखेगी। अब आप इनमें से जो पुस्तकें आपको महत्त्वपूर्ण लगे उनको छोडकर बाकी सभी पुस्तकों के आगे से Tick निकाल दें। अंत में Submit करें। अब आपको केवल आपके द्वारा चुनी गई पुस्तकों के संदर्भ ही दिखेंगे।

प्रत्येक खोज परिणामों को छांटने के लिए स्वतंत्र रूप से Filter सुविधा का प्रयोग करना आवश्यक है। किसी भी नए संदर्भ की खोज करने पर पूर्व में सेट किया गया Filter लागू नहीं होगा । आपकी प्रत्येक खोज को निश्चित पुस्तकों पर केन्द्रित करने के लिए कृपया Focus सुविधा का प्रयोग करें।

Filter सुविधा Keyword और Year इन दो विभागों में लागू होती है। Shlok no. और Index इन दो विभागों में Filter सुविधा की कोई उपयोगिता नहीं है।

Filter सुविधा का उपयोग करने के लिए Login करना आवश्यक है। Login करने के बाद जब भी आप Keyword या Year विभाग में संदर्भ खोजते हैं तब परिणाम स्वरूप Keyword या Year का List दिखेगा। उसके साथ नीचे Filter का बटन दिखेगा, उसके माध्यम से प्राप्त परिणाम को आप Filter कर सकते हैं।
 

FILTER

FILTER facility may be used to filter most suitable references sought by you from ‘Jain Reference Library - JRL’ within your search.

When you search for references using keywords or particular year(s), you may obtain several results. These references are filtered out from the books (✔️) ticked by you under FOCUS. If you have not used FOCUS against any books, you will obtain references from all the books linked.

If the displayed results are more than those required by you, you may use this facility to filter the most relevant references. For this you need to click the FILTER button provided at the bottom. Here you will see information of the books containing the reference searched by you. It will also display the number of the references found from each book. Here you may untick the books which you seem irrelevant for your purpose. Please click SUBMIT after unselecting the books. Now you will see references from only those books that are selected by you.

Please note that for selecting results you will have to use FILTER facility for each search individually. For every new search the previously set FILTER will not work. Please use FOCUS facility for every search to focus on specific type of books. Please note it further that FILTER facility will be applicable only for ‘Keyword’ and ‘Year’ category. The FILTER facility is of no use while searching Śloka Nos. and Index.

Login is essential to use FILTER facility. Once you login and search for references using ‘Keyword’ or ‘Year’, you will get a list of relevant keyword or year. You will find FILTER button at the bottom of the page using which, you can filter the results sought by you.

TRANSLITERATION

'जैन रेफरन्स लायब्रेरी' में गुजराती, हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा के संदर्भ ग्रंथों को लिन्क किया गया है। उनमें से अंग्रेजी भाषा के ग्रंथों के Keyword अंग्रेजी लिपि (script) में हैं तथा गुजराती एवं हिन्दी इन दोनों भाषाओ के ग्रंथों के Keyword देवनागरी लिपि (Script) में हैं।

सभी व्यक्ति देवनागरी लिपि में सरलता से टाइपिंग नहीं कर पाते हैं- इस समस्या को ध्यान में रखकर 'जैन रेफरन्स लायब्रेरी' में Auto Transliteration की सुविधा जोड़ी गई है, जिससे जितने (गुजराती एवं हिन्दी भाषा के) Keyword देवनागरी लिपि (script) में हैं उनका अंग्रेजी लिपि (script) में भी रूपांतरण हो जाता है।

इस व्यवस्था के कारण जब आप अंग्रेजी लिपि में कोई शब्द टाइप करके खोज करते हैं तब परिणाम स्वरूप आपको गुजराती, हिन्दी एवं अंग्रेजी तीनों भाषाओं के ग्रंथों के Keyword प्राप्त होते हैं। यदि आप देवनागरी लिपि (script) में शब्द टाईप करके खोज करेंगे तो आपको गुजराती एवं हिन्दी इन दो भाषाओं के ग्रंथों के Keyword ही प्राप्त होंगे।

TRANSLITERATION

We have linked reference books of Gujarati, Hindi and English language in ‘Jain Reference Library - JRL’. The keywords of English books are in Roman script. The keywords of Gujarati and Hindi books are in Devanagari (देवनागरी) script.

Not many people can type in Devnagari script easily. Hence, we have provided Auto TRANSLITERATION facility to overcome this problem. This automatic TRANSLITERATION facility converts all the Devanagari keywords of Gujarati and Hindi books to Roman script.

Whenever you type any word in English script, the keywords of books of all the three languages viz. Gujarati, Hindi and English shall be displayed. However, when you type words in Devnagari script, the keywords for only Gujarati and Hindi books will be displayed.

DEFAULT KEYBOARD

'जैन रेफरन्स लायब्रेरी' मैं सर्च करने हेतु देवनागरी एवं अंग्रेजी, दो keyboard उपलब्ध है।

यदि आप आपके मोबाईल में उपलब्ध अन्य किसी भी keyboard का उपयोग करना चाहते हैं तो वैसा भी कर सकते हैं। आप उनमें से किसी एक keyboard का default keyboard के रूप में चयन कर सकते हैं।

Login करने के बाद जब आपको default keyboard पसंद करने हेतु नोटीफिकेशन प्राप्त हो तब यदि आप 'Devnagari' या 'English' को सिलेक्ट करेंगे तो APP के देवनागरी एवं अंग्रेजी keyboard का उपयोग आप कर सकेंगे। यदि आप 'Indic' को सिलेक्ट करेंगे तो आपके मोबाइल में उपलब्ध अन्य किसी भी keyboard का उपयोग कर सकेंगे।

यदि एकबार default keyboard का चयन कर लेने के बाद आप उसमें सुधार करना चाहते हैं तो 4 में से किसी भी सर्च पेज पर जाकर सर्च बार में keyboard के icon पर क्लिक करें। यहाँ आप default keyboard को reset कर सकते हैं।

DEFAULT KEYBOARD

There are two types of keyboards, Devnagari and English, available in ‘Jain Reference Library - JRL’. Alternately, you can use any other keyboard available in your mobile phone. You can also select any of these keyboards as your ‘DEFAULT KEYBOARD’ while using the application.

When you login to the application for the first time, you may get a notification to select DEFAULT KEYBOARD. If you select ‘Devanagari’ or ‘Roman’ script, you can use the Devanagari or English Keyboard provided by the application. If you select ‘INDIC’, you will be able to use any other keyboard available in your mobile phone.

In case you wish to alter the DEFAULT KEYBOARD set by you, you can do so by clicking KEYBOARD icon on the search bar of any of the four search pages. You can now reset your DEFAULT KEYBOARD of your choice.

KEYWORD SEARCH

'जैन रेफरन्स लाइब्रेरी' में Reference Search विभाग में 4 प्रकार से Search की सुविधा है - Keyword, Shlok no., Index और Year । प्रथम Keyword विभाग में आप Keyword अर्थात चाबी रूप शब्दों के माध्यम से आपके इच्छित विषय-वस्तु को खोज सकते हैं।

Keyword Screen 1:

यहाँ सर्च बार में देवनागरी या अंग्रेजी में Keyword Type करके Search करें। आपको आपके शब्द से संबंधित अनेक विषयों की सूची प्राप्त होंगी। प्रत्येक विषय या Keyword के सामने उस विषय के कितने संदर्भ उपलब्ध हैं उसकी संख्या भी दिखेगी।

Footer Facility:

Save : यहाँ से आप प्राप्त विषयों की सूची को Pdf रूप में Save कर सकते हैं। आपको केवल विषयों की सूची आवश्यक है तो 'keyword list' option पसंद करें । यदि आपको सभी विषयों के संदर्भ स्थल (संदर्भ किस पुस्तक में कहाँ है ?) भी आवश्यक हैं तो 'Keyword with Reference Address' option पसंद करें।

Lens : यहाँ से आप Lens को reset कर सकते हैं। reset करने के बाद उसके अनुसार आ पको नया Result प्राप्त होगा।

Focus : यहाँ से Focus को reset किया जा सकता है। reset के पश्चात् उसके अनुसार नया Result आपको प्राप्त होगा ।

Filter: Result के रूप में प्राप्त हुए keywords को Filter करने के लिये इस option का उपयोग करें।

Keyword Screen: 2

प्राप्त विषयों में से आप जिस विषय का संदर्भ देखना चाहते हैं उस पर click करने से उस विषय के संदर्भ किन पुस्तकों में किस पृष्ठ पर हैं उसका विवरण दिखेगा। पुस्तक का मुखपृष्ठ, नाम, लेखक, प्रकाशक आदि जानकारी प्रदर्शित होगी। मुखपृष्ठ के नीचे का अंक उस पुस्तक में कितने संदर्भस्थल है उसकी संख्या बताता है। Page no. पर click करने से वह पृष्ठ आपको दिखेगा।

Footer Facility:

Save: आपके पसंद किये हुए विषय के सभी संदर्भस्थल की माहिती Pdf रूप में यहाँ से Save कर सकते हैं।

Keyword screen: 3

प्राप्त संदर्भस्थल में से जिस पुस्तक के जिस Page no. पर आप click करेंगे वह पृष्ठ (तथा उसके आगे-पीछे के 1 या 2 पृष्ठ) Screen 3 में दिखेंगे। आपका संदर्भ जिस पृष्ठ में होगा उस पृष्ठ के आसपास Purple Border होगी एवं पृष्ठ में जहाँ आपका विषय होगा वह Highlighted दिखेगा। आप पृष्ठ को Zoom करके भी पढ़ सकते हैं। आगे या पीछे के अधिक पृष्ठ पढ़ने के लिये Scroll करें।

Footer Facility:

Save: संदर्भ पृष्ठों की Pdf Save करने के लिये आवश्यक सभी पृष्ठ पर Long Press कर के Select करें। फिर Save करें।

Book info : आपका संदर्भ जिस पुस्तक में है उसकी विस्तृत जानकारी Book info में उपलब्ध है। पुस्तक के प्रारंभिक एवं अंतिम पृष्ठों में दिए गए प्रस्तावना, अनुक्रमणिका, संकेतस्थल सूची, परिशिष्ट, शुद्धिपत्रक इत्यादि तक पहुंचने के लिये यहाँ Quick links उपलब्ध हैं।

Hold: आप यदि प्रस्तुत संदर्भस्थल को कुछ समय पश्चात् फिर से देखना चाहते हैं तो उसे Hold कर दें।

Error : आपको जो संदर्भस्थल दिखाया गया है उसमें अगर कोई गलती दिखाई दे तो Error पर क्लिक करें। Error का प्रकार Select करें और Feedback लिखकर Send करें। इस तरह गलती सुधरने में आप मददरूप हो सकते हैं।

KEYWORD SEARCH

There are four types of Search facilities available in the ‘Reference Search’ category of ‘Jain Reference Library - JRL’ viz. “Keyword Search, Śloka no., Index and Year”. In the section you can search your required subject matter using pre-defined keywords.

Keyword Screen 1:

After pressing Keyword, please type your keyword/s in Devanagari or English language in ‘Search Bar’. A list of several subjects related to your keywords will be displayed. You would also find the number of references available against each subject or keyword.

Footer Facility:

Save: On pressing the save button, you can Save the content list in PDF file format. If you need only the list of subjects, you can select ‘Keyword List’ option. And if you need reference points of all subjects (which reference is available in which book and where?), please select ‘Keyword with Reference Address’ option.

Lens: You can reset Lens from here. You will accordingly get new results after newly reset Lens.

Focus: You can reset Focus from here and get new result as per newly reset Focus.

Filter: Use this option to filter keywords received as result.

Keyword Screen 2:

On clicking the desired subject of reference, you will see the details of that subject i.e. the selected reference is found in which book and its page number of the book. You will also find the details like Title page, Name, Author and Publisher of the book etc. The number indicated beneath the Title page shows the number of selected references found in that book. You can view the page by clicking on Page Number.

Footer facility: 

Save: you can export all the details of your selected subject as PDF file, from here.

Keyword Screen 3:

Screen 3 will show the page (and one or two pages previous and subsequent) you click from the reference list of particular book and page number. There will be a purple border outline on the page in which your reference is available and the portion where your reference is situated will be highlighted. You can read it by zooming that page. Please scroll to read previous or subsequent pages.

Footer facility: 

Save: To save PDF file of reference pages, Long Press and Select all required pages and click Save.

Book Info: The detailed information of the books in which your reference is available is in Book Info. Use the Quick Links that are available here to reach directly to Editorial, Index, Notations, Appendix, Corrigendum etc.

Hold: If you want to see the particular reference point at some later time, please Hold it.

Error: If you find error in the reference text shown. Please click Error button. Please select the type of error and press “Send” after writing feedback

ŚHLOKA NO. SEARCH

द्वितीय Shlok no. विभाग में आप किसी भी श्लोक या गाथा की अनेक टीका, विवेचन, अर्थ, अनुवाद आदि को एकसाथ पढ़ सकते हैं। अध्ययन के वक्त हुए प्रश्नों के समाधान हेतु तथा तुलनात्मक अध्ययन के लिये यह सुविधा जिज्ञासुओं को अत्यन्त लाभकारी होगी।

Shlok no. Screen 1:

जिन ग्रंथो को इस विभाग में अभी तक जोड़ा गया है उन सभी ग्रंथो के नाम यहाँ प्रदर्शित होंगे। ग्रंथ के नाम के सामने उसके श्लोक / गाथा की संख्या भी दिखेगी। इन में से आपको जिस ग्रंथ पर अध्ययन करना है उस पर Click करें।

Shlok no. Screen 2:

पसंद किये गये ग्रंथ के श्लोक गाथाओं की सूची यहाँ दिखेगी । प्रत्येक श्लोक के सामने उस श्लोक की कितनी टीका, विवेचन, अर्थ, अनुवाद आदि उपलब्ध है उसकी संख्या दिखेगी। आपको जिस श्लोक / गाथा का अध्ययन करना हो उस पर Click करें।

Shlok no. Screen 3:

आपके द्वारा पसंद किये गए श्लोक के विवेचन जिन पुस्तकों में उपलब्ध हैं उन सभी पुस्तकों की जानकारी यहाँ दिखेगी । इनमें से जिन पुस्तकों में प्राप्त विवेचन / अर्थ आप देखना चाहें उस पर Click करें।

Shlok no. Screen 4:

यहाँ उस श्लोक के विवेचन वाला पृष्ठ Open होगा। आप एक के बाद एक सभी पुस्तकों में एक ही श्लोक / गाथा के अर्थ या विवेचन पढ़ सकते हैं । इससे तुलनात्मक अध्ययन में भी सहायता होगी ।

Footer Facility:

Save: संदर्भ पृष्ठों की Pdf Save करने के लिये आवश्यक सभी पृष्ठ पर Long Press कर के Select करें। फिर Save करें।

Book info: आपका संदर्भ जिस पुस्तक में है उसकी विस्तृत जानकारी Book info में उपलब्ध है। पुस्तक के प्रारंभिक एवं अंतिम पृष्ठों में दिए गए प्रस्तावना, अनुक्रमणिका, संकेतस्थल सूची, परिशिष्ट, शुद्धिपत्रक इत्यादि तक पहुंचने के लिये यहाँ Quick links उपलब्ध हैं।

Hold : आप यदि प्रस्तुत संदर्भस्थल को कुछ समय पश्चात् फिर से देखना चाहते हैं तो उसे Hold कर दें।

Error: आपको जो संदर्भस्थल दिखाया गया है उसमें अगर कोई गलती दिखाई दे तो Error पर क्लिक करें । Error का प्रकार Select करें और Feedback लिखकर Send करें । इस तरह गलती सुधरने में आप मददरूप हो सकते हैं।

ŚHLOKA NO. SEARCH

You can obtain several commentaries, critical analysis, deliberations, translations etc. of any ‘Śloka’ or ‘Gāthā’ under this section. This facility will be beneficial to the readers or researchers for comparative studies and resolution of questions arisen at the time of studies.

Śhloka No. Screen 1:

A List of Śloka or Gāthā of all those texts which are added in this section till date, will be displayed here. The number of ‘Śloka’ or ‘Gāthā’ will also be displayed against each book. Please click the text, which you want to refer.

Śhloka No. Screen 2:

The list of ‘Śloka’ or ‘Gāthā’ will be displayed here from the selected book. Against each Śloka you will find the number of commentaries, critical analysis, deliberations and translations that are available. You can click the Gāthā / Śloka required by you.

Śhloka No. Screen 3:

You will find the details of all the books in which your selected Śloka is available. You can click and select the books in which commentaries, critical analysis, deliberations, translations you want to refer is available.

Śhloka No. Screen 4:

Here the page in which your selected commentary, critical analysis, deliberation or translation is available will open. You can read the selected text of the Gāthā / Śloka in all the books one by one. It will help you in comparative studies.

Footer facility: 

Save: To export pdf of reference pages, Long Press and Select all required pages and click Save.

Book Info: The detailed information of the book in which your reference is available is available in Book Info. Quick Links are available here to reach directly to Preface, Editorial, Index, Notations, Appendix, Corrigendum etc.

Hold: If you want to see the particular reference point at some later time, you may “Hold” it.

Error: If you find error in the reference text shown. Please click Error button. Please select the type of error and press “Send” after writing feedback.

INDEX SEARCH

स्वाध्याय एवं संशोधन कार्य में अनेक प्रकार की सूची / index का संदर्भ देखने की आवश्यकता रहती है। ये सूचियाँ अनेक प्रकार की होती हैं, जैसे - शब्दसूची,श्लोकसूची, नामसूची इत्यादि । 

इस विभाग में अनेक सूचियों को इस प्रकार रखा गया है जिससे बहुत अल्प प्रयास से इनमें से इच्छित संदर्भ खोजा जा सके।

Index Screen 1:

इस विभाग में अब तक जितनी सूचियाँ जोड़ी गई है, उन सभी का विवरण यहाँ दिखेगा। जहाँ एक ही पुस्तक में अनेक सूचियाँ प्राप्त होती है वहाँ सभी सूचियों को अलग अलग बताया गया है। आप जिस सूचि में से संदर्भ खोजना चाहते हैं उस पर Click करें।

Index Screen: 2

प्रत्येक सूची अकारादि / Alphabetical रूप में होती है। इन में से आपका इच्छित संदर्भ जिस अक्षर से शुरू होता हो, वहाँ जाकर आपको अपना संदर्भ खोजना होता है।

यहाँ सूची में समाविष्ट संदर्भों के आद्य अक्षरों /starting characters को दर्शाया गया है। आपका इच्छित संदर्भ जिस अक्षर से शुरू होता हो उस अक्षर पर क्लिक करें।

Footer Facility

Save: आपके पसंद किये हुए विषय के सभी संदर्भस्थल की जानकारी Pdf रूप में यहाँ से Save कर सकते हैं।

Index Screen 3:

आपने जिस अक्षर को चुना है उस अक्षर से शुरु होने वाला संदर्भ जिस पृष्ठ पर होगा वह पृष्ठ यहाँ प्रदर्शित होगा। अब आप आसानी से आपका, इच्छित संदर्भ प्रस्तुत सूची में प्राप्त हैं या नहीं यह खोज सकते हैं।

Footer Facility:

Save : संदर्भ पृष्ठों की Pdf Save करने के लिये आवश्यक सभी पृष्ठ पर Long Press कर के Select करें। फिर Save करें।

Book info : आपका संदर्भ जिस पुस्तक में है उसकी विस्तृत जानकारी Book info में उपलब्ध है। पुस्तक के प्रारंभिक एवं अंतिम पृष्ठों में दिए गए प्रस्तावना, अनुक्रमणिका, संकेतस्थल सूची, परिशिष्ट, शुद्धिपत्रक इत्यादि तक पहुंचने के लिए यहाँ Quick links उपलब्ध हैं।

Hold : आप यदि प्रस्तुत संदर्भस्थल को कुछ समय पश्चात् फिर से देखना चाहते हैं तो उसे Hold कर दें।

Error : आपको जो संदर्भस्थल दिखाया गया है उसमें अगर कोई गलती दिखाई दे तो Error पर क्लिक करें। Error का प्रकार Select करें और Feedback लिखकर Send करें। इस तरह गलती सुधरने में आप मददरूप हो सकते हैं।

INDEX SEARCH

Self-studies and research work may require references of many types of lists and indexes. These lists and indexes are of many types viz. word list, Śloka list, name list etc. 

This section contains many lists in such a way that you can search your desired reference easily.

Index Screen 1:

This section will show details of all the lists available in the JRL till date. Where one book contains many lists, all such lists are displayed separately. You may click the list in which you want to search your reference.

Index Screen 2:

All lists are displayed in alphabetic order. From these, you will have to find your desired reference by going to the letter it starts with.

Here the initial letters of all the references included in the lists are displayed. Please click the initial letter of the required reference.

Footer facility: 

Save: You can export pdf of details of all reference places. Long Press and Select all required references and click “Save”.

Index Screen 3:

The page containing the reference starting with the letter you have chosen will be displayed here. You will now easily be able to search whether your required reference is available in the displayed list or not.

Footer facility: 

Save:To export pdf of reference pages, Long Press and Select all required pages and click “Save”.

Book Info: The detailed information of the book in which your reference is available is available in Book Info. Quick Links are available here to reach directly to Preface, Editorial, Index, Notations, Appendix, Corrigendum etc.

Hold: If you want to see the particular reference point at some later time, you may “Hold” it.

Error: If you find error in the reference text shown. Please click Error button. Please select the type of error and press “Send” after writing feedback.

YEAR SEARCH

किसी निश्चित काल में किसी भी संस्कृति या परंपरा का स्वरूप अथवा विकास कैसा था ? यह जानने के लिए उस वर्ष या कोलखंड में हुई घटनाओं / events से ज्ञात होना अत्यन्त आवश्यक है। वर्ष के क्रमानुसार घटनाओं के संयोजन को chronology कहा जाता है, जो इतिहास को समझने का एक महत्त्वपूर्ण साधन है।

यहाँ हमने इतिहास के अनेक ग्रंथों में प्राप्त घटनाओं को उसके वर्ष के साथ Link करके रखा है।आप यहाँ आपके इच्छित वर्ष की अनेक ग्रन्थों में प्राप्त घटनाओं को एकसाथ देख सकते हैं।

Year Screen 1:

वर्ष की गिनती अनेक प्रकार के संवतों के आधार पर होती है। आप जिस संवत से संबंधित वर्ष की घटनाएँ देखना चाहते हैं उस संवत प्रकार को पसंद करें । तत्पश्चात् आपके इच्छित वर्ष का अंक Type करें या प्रदर्शित वर्ष अंको में से पसंद करें।

Year Screen 2:

यहाँ आपके इच्छित वर्ष की घटनाएँ जिन पुस्तकों में प्राप्त हैं उन के नाम तथा पृष्ठ संख्या प्रदर्शित होगी।

साथ में यह ध्यान रहें कि आपके इच्छित वर्ष की घटना किसी पुस्तक में अन्य संवत अनुसार भी प्राप्त होगी तो उसे अलग से दर्शाया जायेगा। जैसे आपने विक्रम संवत 2069 पसंद किया है तथा किसी पुस्तक में वीर संवत् 2539 की कोई घटना प्राप्त होती हैं तो आपको वह भी बताई जायेगी क्योंकि विक्रम संवत 2069 ओर वीर संवत् 2539 एक ही वर्ष है। यद्यपि इस प्रकार की घटनाएँ 'विक्रम संवत 2069 = वीर संवत 2539' ऐसे शीर्षक के नीचे बताई जाएगी।

Footer Facility:

Save: आपके पसंद किये हुए विषय के सभी संदर्भस्थल की जानकारी Pdf रूप में यहाँ से Save कर सकते हैं।

Year Screen 3:

जिस पुस्तक के जिस पृष्ठ संख्या पर आप click करेंगे, वह पृष्ठ यहाँ purple border के साथ दिखेगा। तथा उसमें वर्ष highlighted दिखेगा ।

Footer Facility:

Save : संदर्भ पृष्ठों की Pdf Save करने के लिये आवश्यक सभी पृष्ठ पर Long Press कर के Select करें। फिर Save करें।

Book info : आपका संदर्भ जिस पुस्तक में है उसकी विस्तृत जानकारी Book info में उपलब्ध है। पुस्तक के प्रारंभिक एवं अंतिम पृष्ठों में दिए गए प्रस्तावना, अनुक्रमणिका, संकेतस्थल, सूची, परिशिष्ट, शुद्धिपत्रक इत्यादि तक पहुंचने के लिये यहाँ Quick links उपलब्ध हैं।

Hold : आप यदि प्रस्तुत संदर्भस्थल को कुछ समय पश्चात् फिर से देखना चाहते हैं तो उसे Hold कर दें।

Error : आपको जो संदर्भस्थल दिखाया गया है उसमें अगर कोई गलती दिखाई दे तो Error पर क्लिक करें। Error का प्रकार Select करें और Feedback लिखकर Send करें। इस तरह गलती सुधरने में आप मददरूप हो सकते हैं।

YEAR SEARCH

To understand the form or development of any culture or tradition in a specific period, it is essential to know the events that took place in that year or time frame. The arrangement of events in chronological order is known as chronology, which is an important tool for understanding history.

Here, we have linked events obtained from various historical texts to their respective years. You can see the events from the desired year across multiple texts here.

Year Screen 1:

The count of years is based on different types of eras (Samvats). Select the type of era you are interested in. Then, type the desired year number or select from the displayed year numbers.

Year Screen 2:

Here, the names and page numbers of the books containing events of your desired year will be displayed.

Additionally, note that if the event of your desired year is found in any book according to another era, it will be shown separately. For example, if you select Vikram Samvat 2069 and a book contains an event of Veer Samvat 2539, it will be shown because Vikram Samvat 2069 and Veer Samvat 2539 are the same year.

Such events will be indicated under the title "Vikram Samvat 2069 = Veer Samvat 2539". (“विक्रम संवत् 2069 = वीर संवत् 2539”.)

Footer facility: 

Save: You can export pdf of details of all reference places from here.

Year Screen 3:

When you click on the page number of the book, that page will be shown here with a pink border. The year will be highlighted in it.

Footer facility: 

Save:To export pdf of reference pages, long Press and Select all necessary pages and click Save.

Book Info: The detailed information of the book where your reference is available can be found in Book Info. Quick Links are available here for direct access to Preface, Editorial, Index, Glossary, Appendix, Corrigendum etc.

Hold: If you want to see the current reference location later, please Hold it.

Error: If you find error in the reference text shown. Please click Error button. Please select the type of error and press “Send” after writing feedback.

BOOK INFO & QUICK LINK

JRL में 4 प्रकार की सर्च सुविधाओं के माध्यम से आप अपने इच्छित रेफरन्स पेज तक पहुंच सकते हैं।

रेफरन्स पेज तक पहुँचने के बाद वह रेफरन्स जिस पुस्तक में है उस पुस्तक की विशेष जानकारी प्राप्त करने के लिये Book info पर Click करें । अब आप पुस्तक की विस्तृत जानकारी देख पायेंगे।

यहां नीचे Quick links की सुविधा भी उपलब्ध है। प्रत्येक पुस्तक के प्रारंभ तथा अंत में प्रस्तावना, अनुक्रमणिका, संक्षेप सूची, परिशिष्ट, शुद्धिपत्रक इत्यादि अनेक प्रकार की उपयोगी माहिती होती है। इन तक direct पहुंचने के लिये Quick link उपयोगी सिद्ध होगी ।

किसी भी Quick link में जाने के बाद पुन: रेफरन्स पेज पर वापस आने के लिये "Reference Page" पर click करें।

BOOK INFO & QUICK LINK

In JRL, there are 4 types of search facilities that help you reach your desired reference page.

After reaching the reference page, click on Book info to get detailed information about the book in which the reference is found. You will now be able to see detailed information about the book.

Below, the Quick links feature is also available. At the beginning and end of each book, there is useful information such as the preface, index, summary list, appendix, corrigendum, etc. Quick link will be useful for direct access to these.

To return to the reference page after going to any Quick link, click on "Reference Page."

MY REFERENCE

JRL में Search के दौरान उपयोगी जानकारी / Results को Save करने के लिए My Reference की सुविधा उपलब्ध है। यह प्रत्येक User का अपना Account होता है। आप कभी भी किसी भी device से आपके Login ID से Login करके My Reference में आपकी Saved Files/books को देख सकते हैं। My Reference में save की गई Files/books को download या Share भी किया जा सकता है। आप प्रत्येक File के संबंध में Notes भी लिख सकते हैं। 

My Reference में 3 submenu हैं -

1. Files

आप Search Result को तथा Reference के Selected pages को Pdf के रूप में Save कर सकते हैं। वे Files आप यहाँ देख सकते हैं।

2. Books

Book store में जो पुस्तक आपके कार्य में उपयोगी हो, उसे आप My Reference में Save कर सकते हैं। Save की गई सारी पुस्तकें आप यहाँ देख पायेंगे।

3. Activity

JRL एप्लिकेशन के इस्तमाल के दौरान आपकी सभी Activities आप यहाँ देख सकते हैं।

MY REFERENCE

In JRL, the "My Reference" feature is available to save useful information/results during searching. This is each user's own account. You can log in with your login ID from any device to view your saved files/books in "My Reference". Files/books saved in "My Reference" can also be downloaded or shared. You can also write notes related to each file.

There are 3 submenus in "My Reference":

 

1. FILES: You can save search results and selected reference pages as PDFs. You can view these files here.

2. BOOKS: You can save books from the bookstore that are useful for your work in "My Reference". You can view these books here.

3. ACTIVITY: You can view all your activities in JRL here.

HOLD REFERENCE

4 प्रकार के Search option में जब आप किसी भी Reference page तक पहुंचते हैं तब उस संदर्भ के विषय में आपके दो प्रतिभाव हो सकते हैं -

1 यह वास्तव में उपयोगी है।

2. यह शायद उपयोगी हो सकता है। लेकिन बाकी के Reference देखने के बाद तय होगा कि यह कितना उपयोगी है।

• जो संदर्भ आपको उपयोगी प्रतीत हो उसको Save करने के लिए My Reference की सुविधा उपलब्ध है।

• जिस संदर्भ की उपयोगिता आप अभी तय नहीं कर पा रहे हैं, किन्तु उसे भविष्य में देखने के लिये Store भी करना चाहते हैं तो आप 'Hold' पर click करके उस Reference को hold कर सकते हैं। ऐसे संदर्भों को आप कभी भी 'Hold Reference' विभाग में जाकर पुनः देख सकते हैं।

hold किये गये रेफरन्स को Save करने के लिये My Reference का Option उपलब्ध है। hold किये गये सभी रेफरन्स को My Reference में Save करने के लिये Move all to My Reference पर Click करें।

hold किये गये रेफरन्स को hold विभागमें जाकर कभी भी Open कर सकते हैं। किन्तु, ध्यान रहें ! ये संदर्भ Logout तक ही hold में रहते हैं। Logout के बाद आप इन्हें देख नहीं पायेंगे। इसलिए एप्लिकेशन से Logout समजकर करें।

HOLD REFERENCE

When you reach any reference page through any of the 4 types of search options, you may have two reactions regarding that reference:

  1. This is really useful.
  2. This might be useful. But after reviewing the rest of the references, you will decide how useful it is.

★ The "My Reference" feature is available to save the references that you find useful.

★ If you cannot decide the usefulness of a reference right now but still want to store it for future viewing, you can click on "hold" to hold that reference. You can review these references anytime in the 'Hold Reference' section.

The option of My Reference is available to save the held reference. To save all the held references in My Reference, click on Move all to My Reference.

The held references can be opened anytime by going to the hold department. But, be careful! These references remain on hold until logout. You will not be able to see them after logout. Therefore, log out from the application wisely.

BOOK STORE

JRL में जिन संदर्भग्रंथों को Link किया गया है वे सभी संदर्भग्रंथ Book Store में उपलब्ध हैं।

ये सभी संदर्भग्रंथ अनेक Category / विषयों में विभाजित हैं। किसी निश्चित Category के पुस्तक देखने के लिए Category Filter का उपयोग करें।

किसी भी पुस्तक की विशेष जानकारी book info में प्राप्त होगी। आपके कार्य हेतु उपयोगी पुस्तकों को My Reference में save करें। आप इन्हें download या Share भी कर सकते हैं।

BOOK STORE

All the reference books linked in JRL are available in the reference bookstore.

These books are divided into various categories/subjects. To view books from a specific category, use the Category Filter.

You can obtain detailed information about any book in the book info section. Save useful books for your work in "My Reference." You can also download or share them.